Moradabad: ई-वेस्ट गलाने वाली आठ अवैध भट्ठियों कीं ध्वस्त, परिसर किया गया सील
मुरादाबाद, अमृत विचार। लंबे समय से चल रहीं ई-वेस्ट और मेटल गलाने की अवैध भट्ठियों पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट, सहायक आयुक्त स्टेट जीएसटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस की संयुक्त टीम ने घनी आबादी वाले बरवलान मोहल्ले में छापा मारा।
ई-वेस्ट जलाकर मेटल गलाने वाली आठ भट्ठियों को टीम ने ध्वस्त कर परिसर सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान भट्ठियों के परिसरों में बड़ी मात्रा में ई-वेस्ट कचरा पड़ा मिला, जिसे जलाने की तैयारी की जा रही थी। टीम के पहुंचते ही आसपास संचालित अन्य अवैध भट्ठियों के संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डीके. गुप्ता ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट विनय पांडे, सहायक आयुक्त स्टेट जीएसटी विनय कुमार शुक्ला व अरविंद पांडे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई अमित यादव तथा मुगलपुरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि एक ही गली में आठ भट्ठियां अवैध रूप से संचालित हो रही थीं।
क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई भट्ठियों का संचालन कल्लू, शाकिर, नदीम, अनवर, भूरा, अकबर, सुलेमान और सलमान द्वारा किया जा रहा था, जो छापेमारी की सूचना मिलते ही फरार हो गए। सभी भट्ठियों को तोड़कर नष्ट कर दिया गया है तथा परिसरों को सील कर चाबी मुगलपुरा कोतवाली पुलिस को सौंप दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस को सील किए गए परिसरों की नियमित निगरानी का निर्देश दिया। चेतावनी दी है कि दोबारा संचालन पाए जाने पर संबंधित पुलिस की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।
