बहराइच रूपईडीहा थाने में तैनात 4 सिपाहियों पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई की आशंका
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रुपईडीहा क्षेत्र में तस्करी के माल को छोड़ने और लाखों रुपए की वसूली के आरोपों में पुलिस अधीक्षक ने चार सिपाहियों को आज लाइन हाजिर कर दिया है। आरोपित सिपाहियों पर तस्करी के माल को गायब करने और कई लाख रुपए की वसूली का गंभीर आरोप लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने प्रमुख रूप से सिपाही देवेंद्र यादव, अभिषेक द्विवेदी, आशीष कुमार सिंह और कुलदीप दुबे को लाइन हाजिर किया।
इस कार्रवाई ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है और अधिकारियों ने मामले की जांच तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, आरोपित सिपाहियों का यह कृत्य स्थानीय क्षेत्र में तस्करों के साथ मिलीभगत के चलते हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ गया था। एसपी राम नयन सिंह ने कहा कि गंभीर आरोपों पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
