Bareilly: लव मैरिज दो माह भी नहीं चली...युवक की गला दबाकर हत्या, पत्नी पर लगा ये आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कमरे में युवक का शव लटका मिलने के बाद आत्महत्या का मामला उस वक्त हत्या में तब्दील हो गया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। महज दो महीने पहले युवक का प्रेम विवाह हुआ था। अब परिजनों ने पत्नी पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। 

मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र की गिरजाशंकर कालोनी का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां रहने वाले 33 साल के जितेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से लटके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि जितेंद्र की गला दबाकर हत्या की गई है। 

परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी ज्योति से जितेंद्र का झगड़ा होता रहता था। बीती 25 नवंबर को दोनों ने अपनी पसंद से शादी की थी। फिलहाल क्षेत्राधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज होगी। 

महिला ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
बारादरी थाना क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे पर लटका मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक नरियावल निवासी शारिक दो महीने पहले अपनी 30 वर्षीय पत्नी व 12 वर्षीय बेटे शाहरुख के साथ किराए पर रहने आया था। सोमवार की रात मुस्कान और शारिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज शारिक घर से निकल गया, जिससे आहत मुस्कान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाहरुख का भी फोन स्विच ऑफ आ रहा था। मुस्कान का मायका दिल्ली का बताया जा रहा है। जिनसे संपर्क करने का प्रयास पुलिस कर रही थी। 

संबंधित समाचार