ओवरलोडिंग और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर हुए परिवहन विभाग, संयुक्त बैठक में बनाई गई रणनीति
लखनऊ, अमृत विचार : ओवरलोडिंग पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा जैसे आदि विषयों को लेकर परिवहन आयुक्त किंजल सिंह और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक माला श्रीवास्तव की संयुक्त अध्यक्षता में एक विभागीय बैठक आयोजित की गई। बुधवार को संपन्न बैठक में किंजल सिंह ने परिवहन प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, जबकि माला श्रीवास्तव ने खनन नियमों के सख्त अनुपालन और विभागीय समन्वय पर बल दिया।
दोनों अधिकारियों ने बेहतर समन्वय से पारदर्शी और त्वरित कार्य निष्पादन के लिए संयुक्त रणनीति और कार्ययोजना तैयार की। बैठक में प्रदेश में खनन गतिविधियों के प्रभावी नियमन, परिवहन व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, ओवरलोडिंग और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
