रामपुर : बुधवार रात इंडियन ऑयल अधिकारी की कार पर फायरिंग
सिविल लाइंस क्षेत्र में 3 राउंड गोलियां चलाईं, जांच में जुटी पुलिस
रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर आवास विकास कॉलोनी में बुधवार रात करीब 11 बजे इंडियन ऑयल कंपनी के फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार कार पर अज्ञात हमलावरों ने आधी रात को छह राउंड फायरिंग कर दी। घटना के समय फील्ड ऑफिसर अनिल कुमार अपने घर के भीतर सो रहे थे और उनकी कार घर के सामने खड़ी थी।
गुरुवार सुबह जब अनिल कुमार ऑफिस जाने के लिए बाहर निकले तो उन्होंने अपनी कार पर कई गोलियों के निशान देखे। कार के आसपास गोलियों के कई खाली खोखे भी पड़े थे। इसके बाद उन्होंने तत्काल सिविल लाइंस थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। मूल रूप से अलीगढ़ निवासी अनिल कुमार पिछले पांच वर्षों से रामपुर में तैनात हैं और जिस आवास पर यह घटना हुई। वहां वह करीब तीन वर्षों से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि रात में उन्हें तेज आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन उन्हें लगा कि किसी ने पटाखे फोड़े होंगे, इसलिए उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया। किसने फायरिंग की और क्यों की इसके बारे में वो नहीं जानते हैं। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। सीसीटीवी में कैद वाहन पर नंबर प्लेट नहीं थी। हमलावरों ने कार से बाहर निकले बिना ही अंदर से फायरिंग की, मामले में गंभरीता से जांच की जा रही है।
