Bareilly : द स्ट्रॉबेरी वाइन में मासूमियत और अपराध एक ही प्याले में घुले नजर आते हैं
बरेली, अमृत विचार। अस्तिता फाउंडेशन ड्रामा ड्रॉपआउट्स और वेग्माइन सिटी मॉल की ओर से अर्बन हाट स्थित प्रभावे ऑडिटोरियम में बुधवार को पांच दिवसीय बरेली नाट्य महोत्सव का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। पहले दिन कलाकारों ने नाटक द स्ट्रॉबेरी वाइन का मंचन किया। नाटक में मासूमियत और अपराध एक ही प्याले में घुले नजर आते हैं।
द स्ट्रॉबेरी वाइन की कहानी दो बेहद स्नेही बहनों मार्था और रोजा के इर्द-गिर्द घूमती है। मोहल्ले में वे दया और सेवा की मिसाल मानी जाती हैं। वे अकेले और बेसहारा बुजुर्गों को अपने घर बुलाकर अपनी खास स्ट्रॉबेरी वाइन पिलाती हैं। जिसे वे नेक काम समझती हैं। हालांकि, इस वाइन का असर कुछ ज्यादा ही स्थायी हो जाता है। उनका भांजा बॉबी रॉबर्ट डिसूजा, पेशे से नाटक समीक्षक तब परेशानी में पड़ जाता है, जब उसे घर में एक लाश मिलती है।
मासूम आंटियों को कानूनी झंझट से बचाने की कोशिश में वह हालात संभालना चाहता है, लेकिन परिस्थितियां लगातार उलझती चली जाती हैं। हास्य तब और बढ़ जाता है जब दूसरा भांजा अल्फी सामने आता है, जो खुद को हिटलर समझता है और तहखाने में मिशन के नाम पर गड्ढे खोदता रहता है। इसी बीच सबसे बड़ा भांजा जोनाथन एक खतरनाक अपराधी अपने शराबी साथी डॉ. कुट्टी के साथ घर लौटता है।
उनके आते ही यह सुसंस्कृत घर गलतफहमियों और अराजक हास्य का अड्डा बन जाता है। आखिर में यह कहानी पागलपन के चरम पर पहुंचती है। नाटक में कमला घाले, माधुरी कश्यप, लव तोमर, झलक गंगवार, पंकज कुमार मौर्य, स्पर्श पटेल, राजू चौहान, श्रेय रस्तोगी आदि ने शानदार अभिनय किया। इस दौरान उद्यमी तनुज भसीन, संदीप झावर, विभोर गोयल, नितिन मोदी, खुशी भसीन, गर्वित झावर, शिवांग गोयल, अजस अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
