लखनऊ में 20 फरवरी को लांच होगी आईटी सिटी, लैंड पूलिंग नीति के तहत पहले किसानों को आवंटित होंगे भूखंड

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ विकास प्राधिकरण सुल्तानपुर रोड स्थित आईटी सिटी योजना 20 फरवरी को लांच करेगा। सबसे पहले किसानाें को सेक्टर-15, 16, 17 एवं 18 में भूखंड आवंटित किए जाएंगे, जिन्होंने लैंड पूलिंग नीति के तहत योजना में अपनी जमीन निःशुल्क दी है। बुधवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बैठक करके यह आदेश जारी किया है।

उपाध्यक्ष ने बताया कि सुल्तानपुर रोड पर 3490 एकड़ क्षेत्रफल में आईटी सिटी योजना विकसित की जा रही है। इसके लिए मोहनलालगंज तहसील के ग्राम बक्कास, सोनई कंजेहरा, सिकन्दरपुर अमोलिया, सिद्धपुरा, परेहटा, पहाड़नगर टिकरिया, रकीबाबाद, मोहारी खुर्द, मोहारी कला, खुजौली और भटवारा की जमीन ले रहे हैं।

प्राधिकरण बोर्ड के निर्णय के अनुसार लैंड पूलिंग, भूमि अर्जन, आपसी सहमति से क्रय के आधार पर भूमि जुटाव का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में 27 जनवरी तक जिन भू-स्वामियों के लैंड पूलिंग के एग्रीमेंट निष्पादित होंगे। 

उनके मध्य 20 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में लॉटरी ड्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण में 288 से 35 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखंडों की लॉटरी से आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद आम लोगों के लिए ऑनलाइन पंजीयन खोला जाएगा। भूखंड की कीमत लगभग 4,000 रुपये प्रति वर्गफीट प्रस्तावित है। अभी तक 275 भू-स्वामियों ने लैंड पूलिंग नीति के तहत अपनी लगभग 125 एकड़ भूमि का एग्रीमेंट किया है। इसके अलावा 150 एकड़ से अधिक भूमि के अनुबंध के प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं।

ये भी पढ़ें :
लखनऊ: हाईकोर्ट में दबिश देने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी..हुए सस्पेंड, जानिए मामला

संबंधित समाचार