Ranji Trophy : इकाना में नॉकआउट के लिए यूपी-झारखंड में भिड़ंत, खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : रणजी ट्रॉफी में लगातार चौथे वर्ष नॉकआउट राउंड में पहुंचने की उम्मीद लगाए उत्तर प्रदेश की टीम के लिए मौजूदा सत्र निर्णायक मोड़ पर आ गया है। एलीट ग्रुप ए की अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक चुकी यूपी को नॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिए आज से इकाना स्टेडियम में शुरू हो रहे झारखंड के खिलाफ मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। 

दूसरी ओर, झारखंड की टीम भी शीर्ष दो में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी संभावना है। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

गेंद और बल्ले से नहीं चला यूपी का दम

मौजूदा रणजी सत्र में यूपी का प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से औसत रहा है। बल्लेबाजी में माधव कौशिक चार मैचों में 327 रन बनाकर सबसे सफल रहे हैं। कप्तान आर्यन जुयाल ने भी चार मैचों में 249 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में शिवम शर्मा ने चार मैचों में 12 विकेट, जबकि शिवम मावी ने 10 विकेट झटके हैं, लेकिन टीम का सामूहिक प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।

झारखंड की नजर भी जीत पर

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद झारखंड ने अब तक पांच मैचों में 18 अंक जुटाए हैं। शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए उसे भी यूपी के खिलाफ जीत जरूरी है। बल्लेबाजी में शिखर मोहन (419 रन) और कुमार कुशाग्र (371 रन) शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में अनुकूल राय ने पांच मैचों में 21 विकेट लेकर टीम को मजबूती दी है।

इकाना स्टेडियम में यूपी का रिकॉर्ड कमजोर

इकाना स्टेडियम रणजी में यूपी के लिए अनुकूल नहीं रहा है। यहां खेले गए 11 मुकाबलों में यूपी को सिर्फ एक जीत मिली है। इससे पहले 2019-20 सत्र में यूपी और झारखंड के बीच खेला गया मैच भी ड्रॉ रहा था।

ये भी पढ़ें :
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए यूपी टीम घोषित, टीम के कप्तान बने अभिषेक गुप्ता

संबंधित समाचार