EMT प्रशिक्षण केंद्र में भोजन के बाद बिगड़ी 21 की हालत, 18 को बलरामपुर और तीन को ठाकुरगंज अस्पताल में कराया गया भर्ती
रात के भोजन के कुछ देर बाद बिगड़ने लगी थी हालत। उल्टी, दस्त, पेट दर्द, सिर दर्द के साथ बुखार की समस्या
लखनऊ, अमृत विचार : बरावन कला के एमसी सक्सेना कॉलेज परिसर में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी प्रशिक्षण केंद्र में भोजन के बाद 21 प्रशिक्षुओं की हालत बिगड़ गई। उल्टी, दस्त, पेट दर्द, बुखार और सिर दर्द की शिकायत पर 18 को बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी और तीन को ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार बताया गया है। ठाकुरगंज अस्पताल से दो की हालत में सुधार होने पर डिस्चार्ज कर दिया।
बरावन कला स्थित एमसी सक्सेना कॉलेज परिसर में 108 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) का प्रशिक्षण केंद्र है। यहां टेक्नीशियन का प्रशिक्षण चल रहा है। केंद्र में बुधवार रात दाल, चावल, आलू की सब्जी और रोटी बनी थी। करीब 150 प्रशिक्षुओं ने यही भोजन किया और अपने-अपने कमरों में चले गए। रात करीब 12 बजे कई प्रशिक्षुओं की तबियत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते संख्या बढ़ने लगी। 108 एंबुलेंस से बीमार प्रशिक्षुओं को बलरामपुर और ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी के ईएमओ डॉ. सर्वेश सिंह ने बताया कि बुधवार रात 3 बजे से गुरुवार तड़के 4:30 बजे तक 18 प्रशिक्षुओं को सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की इमरजेंसी भर्ती किया गया। सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं की हालत सामान्य है। टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि उनके यहां तीन प्रशिक्षुओं को भर्ती किया गया था। सभी की हालत सामान्य है।
सेंटर से अस्पताल तक मची अफरा-तफरी
बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं के बीमार होने से ट्रेनिंग सेंटर से लेकर अस्पताल तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर एंबुलेंसों की कतार लग गई। सभी को आरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू किया गया। अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच कराई गई। सीएमएस और निदेशक डॉ. कविता आर्या ने वार्ड में पहुंचकर प्रशिक्षुओं का हाल जाना। निदेशक ने बताया कि सभी की हालत में अब सुधार है।
प्रशिक्षण केंद्र में फूड सैम्पलिंग कराई जाएगी : सीएमओ
सीएमओ डॉ.एनबी सिंह ने बताया कि प्रशिक्षुओं की तबियत खराब होने की सूचना पर सीएचसी काकोरी की चिकित्सीय टीम से स्थलीय निरीक्षण कराया गया। इसमें 21 प्रशिक्षुओं की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिली है, जिसमें 18 को बलरामपुर चिकित्सालय और तीन को टीबी सह संयुक्त चिकित्सालय ठाकुरगंज भेजा गया। संस्थान में फूड सैम्पलिंग के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनुभाग को सूचित कर दिया गया है।
पानी भी हो सकता है दूषित
बलरामपुर अस्पताल में भर्ती प्रशिक्षुओं ने बताया कि कुछ लोगों की तबियत दोपहर के भोजन के बाद ही खराब होने लगी थी। शाम को दोबारा खाना खाने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई। भोजन के साथ पानी दूषित होने की भी आशंका है। प्रशिक्षुओं ने बताया कि केंद्र में एक निजी सप्लायर पानी की आपूर्ति करता है। प्रशिक्षुओं ने पानी की भी जांच कराने की मांग की है।
