राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की बिगड़ी तबीयत, लखनऊ किया गया रेफर उल्टी-दस्त की शिकायत
अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उनके सहयोगियों ने यह जानकारी दी। दास के डॉक्टर डॉ. एस के पाठक ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष ने पिछले 36 घंटों से कुछ भी नहीं खाया है और उन्हें लगातार उल्टी और दस्त हो रहे हैं। उनके करीबी सहयोगी महंत कमल नयन दास ने बताया कि नृत्य गोपाल दास की हालत और बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया।
अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने उनके भर्ती होने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी आधे घण्टे पूर्व आये हैं। इमरजेंसी में महंत नृत्य गोपाल दास की जांच चल रही है। जांच के आधार पर इलाज की दिशा तय की जाएगी।
उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने बताया कि महंत जी की अभी जांच चल रही है। महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत खराब होने की खबर से संत समाज, रामभक्तों और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रार्थनाएं की जा रही हैं।
