Bareilly : अलंकार अग्निहोत्री की जगह एएसडीएम सदर को दिया गया सिटी मजिस्ट्रेट का प्रभार
बरेली, अमृत विचार। इस्तीफा देने वाले निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री की जगह जिला प्रशासन ने नई तैनाती कर दी है। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी एएसडीएम सदर राम जन्म यादव को सौंप दिया।
बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट का प्रभार मिलने के बाद रामजन्म यादव ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह अपने दफ्तर पहुंचे और कामकाज शुरू किया। बता दें कि सोमवार दोपहर शुरू हुए सिटी मजिस्ट्रेट इस्तीफा और फिर निलंबन घटनाक्रम के बाद बुधवार के ये आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया।
दरअसल पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे। सोमवार की दोपहर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने यूजीसी के नए नियम और प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद के शिष्यों के साथ बदसलूकी को वजह बताया था।
इस्तीफा देने के बाद उन्हें डीएम आवास पर बातचीत के लिए बुलाया गया मगर बात नहीं बनी। बाहर निकलकर उन्होंने खुद को बंधक बनाए जाने का आरोप लगा दिया। जिसे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने नकार दिया।
मंगलवार सुबह से ही इस घटनाक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट पर माहौल गर्म था। सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भी तमाम अधिकारी उनको समझाने के लिए पहुंचे मगर बात नहीं बनी।
