पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ी, दूसरी पार्टी के साथ खलेंगे नई पारी
लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर से पांव जमाने में जुटी कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यह झटका पार्टी के मुस्लिम नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को दिया है उन्होंने बिना कारण बताए करीब 9 साल तक पार्टी में रहने के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह वर्तमान में कांग्रेस में पश्चिमी क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि वह 2017 में अपने सभी साथियों के साथ कांग्रेस में इसलिए शामिल हुए थे कि जातिवाद और संप्रदायवाद के साथ हो रहे अन्याय की लड़ाई लड़ी जा सके। लेकिन कांग्रेस में यह लड़ाई नहीं लड़ पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही नई शुरुआत की जाएगी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी से कोई शिकायत नहीं है । मगर, किस पार्टी में शामिल होंगे अभी पत्ते नहीं खोले हैं, नसीमुद्दीन का कहना है कि इस्तीफा देने वालों के साथ बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस छोड़ने वालों में करीब दो दर्जन पूर्व विधायक भी शामिल हैं।
