Bareilly: फरीदपुर उपचुनाव...प्रशासन और भाजपा नेताओं ने शुरू की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर में भाजपा के दलित चेहरा माने जाने वाले दो बार के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन के बाद उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। एक तरफ जहां जिला प्रशासन अंदरखाने उपचुनाव की कराने की कवायद में जुटा है, वहीं फरीदपुर के कई भाजपा नेताओं ने भी टिकट पाने के लिए जुगत भिड़ानी शुरू कर दी है। 

सोशल मीडिया के जरिये कई नेता अपनी दावेदारी दिखाने की कोशिश में हैं। एससी सीट होने के कारण एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी तैयारी में जुटे हैं। उधर, दिवंगत भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी के कट्टर समर्थक उनके बेटे ईशान ग्वाल को उपचुनाव में टिकट देने की वकालत करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उपचुनाव को लेकर अभी भाजपा के शीर्ष नेताओं ने स्थिति स्पष्ट नहीं की है। दिवंगत विधायक के बेटे ईशान ग्वाल ने भी फरीदपुर में चहलकदमी बढ़ा दी है।

दरअसल, 2 जनवरी की दोपहर सर्किट हाउस में भाजपा विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल को हार्ट अटैक आने के कुछ घंटे बाद निधन हो गया था। विधायक के निधन के बाद फरीदपुर सीट पर उपचुनाव की कयासबाजी शुरू हो गयी। विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं, इसलिए फरीदपुर सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी है। सीट रिक्त हाेने के संबंध में जिलाधिकारी की ओर से सूचना शासन को पहले ही भेज दी गयी है। इसके बाद डीएम अविनाश सिंह फरीदपुर एसडीएम को उपचुनाव कराने के लिए पूर्व तैयारियां करने के संबंध में निर्देश जारी कर चुके हैं। उन्हें कई बिंदुओं पर जानकारी एकत्र करने के लिए कहा है।

इधर, शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने परसाखेड़ा स्थित वेयरहाउस में ईवीएम मशीनों के रखरखाव की स्थिति परखी। उपचुनाव कराने के लिए कितनी ईवीएम की जरूरत होगी, इसके बारे में जानकारी की। जिला प्रशासन उपचुनाव कराने के लिए अंदरखाने अपनी तैयारी करने में जुटा है ताकि निर्वाचन आयोग से उपचुनाव के संबंध में निर्देश आने पर तैयारियों की समीक्षा कर समय पर उपचुनाव की तैयारियां पूर्ण की जा सकें।

 

संबंधित समाचार