रामपुर : शादी की रात नवविवाहिता ने दिया बच्चे को जन्म
प्रेस-प्रसंग के चलते हुआ था समझौता, उसके बाद आई थी ससुराल
सैदनगर, अमृत विचार। शादी के बाद देर रात नवविवाहिता ने बच्चों को जन्म दिया तो खलबली मच गई। प्रेम-प्रसंग के चलते एक दिन पहले ही समझौते के बाद पहली बार नवविवाहिता अपनी ससुराल गई थी। पहली रात को ही बच्चे को जन्म देना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवती का पड़ोसी गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। छह माह पूर्व दोनों का रिश्ता भी तय हो गया था। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को युवती मुरसैना चौकी पहुंची और मंगेतर से शादी के लिए दबाव बनाने लगी। मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों ने आपसी समझौते से मामले का हल कराने की बात कही। शनिवार को गांव के सम्मानित लोगों ने दोनों पक्षों की पंचायत कर दी। शनिवार रात समझौते के बाद दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई, उसके बाद युवक नवविवाहिता को लेकर घर चला गया। रात करीब 12 बजे युवती को पेट में दर्द हुआ तो घर वाले घबरा गए। परिजनों ने पास से ही किसी महिला चिकित्सक को भी बुला लिया। कुछ देर के बाद युवती ने बेटी को जन्म दिया तो घर में सनसनी फैल गई। युवती के बच्चे को जन्म देने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल। दिन निकलते ही घर के आसपास महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ लग गई। घर में युवती एवं उसके बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है। फिलहाल मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
