निजी अस्पतालों में भी मिलेगा घायलों को तत्काल इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने सूचीबद्ध किए अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सड़क हादसे में घायल लोगों को अब सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में भी तत्काल इलाज उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में करीब 49 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया है। घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से किसी प्रकार की पूछताछ या कानूनी औपचारिकता नहीं की जाएगी, बल्कि घायल का इलाज तत्काल शुरू किया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों के त्वरित एवं निःशुल्क उपचार के केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कैशलैस ट्रीटमेंट ऑफ रोड एक्सीडेंट विक्टिम्स स्कीम-2025 लागू की गई है। इसके तहत सरकारी के साथ निजी अस्पताल भी घायलों को तत्काल इलाज मुहैया कराया जाएगा। विभाग से सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज निःशुल्क किया जाएगा। घायल के उपचार पर आने वाला अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का खर्च जिला सड़क सुरक्षा समिति वहन करेगी। ये सुविधा दुर्घटना के बाद एक सप्ताह तक किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में उपलब्ध रहेगी। सीएमओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के शिकार अधिकतर युवा होते हैं। इसमें तेज रफ्तार, नशा और यातायात नियमों की अनदेखी हादसे का प्रमुख कारण हैं। सीएमओ ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की अपील की है।

संबंधित समाचार