रायबरेली में सड़क हादसा: स्कूल छोड़ने जा रही मां-बेटी की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत, छोटी बेटी गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। रायबरेली में रफ्तार का कहर देखने को मिला। महराजगंज थाना क्षेत्र के कोतवाली क्षेत्र के थुलवासा बाजार के पास बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में मां और उसकी बड़ी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल जा रही मां और दो बेटियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में छोटी बेटी आराध्या घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार सुबह करीब आठ बजे बिटाना मौर्य (35) अपनी दो बेटियों अनुष्का मौर्य (15) और आराध्या मौर्य (11) को पास के ही 'ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल' छोड़ने के लिए घर से निकली थीं। घर से करीब दस मीटर सड़क के किनारे पैदल जा रही थीं, तभी महराजगंज से रायबरेली की ओर जा रहे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में मां बिटाना मौर्य और अनुष्का मौर्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

जबकि छोटी बेटी आराध्या को मामूली चोटें आई हैं। उसे तुरंत एम्बुलेंस की मदद से सी एच सी महराजगंज ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि: "ट्रक को चालक समेत कब्जे में ले लिया गया है। मां और बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :
मन अत्यंत दुखी...शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का ऐलान: आज छोड़ देंगे माघ मेला, बिना संगम स्नान किए ही लौट रहे काशी 

 

संबंधित समाचार