सीतापुर में DM की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, टला बड़ा हादसा, गनर घायल
सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर में एक सड़क हादसा हो गया है। जब जनपद के जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के काफिले की गाड़ियाँ बुधवार सुबह आपस में टकरा गईं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में जिलाधिकारी पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि उनके गनर को चोटें आई हैं। घटना लहरपुर तहसील क्षेत्र की है। डीएम डॉ. राजा गणपति आर अपनी टीम के साथ 'नवाब नगर' गांव का निरीक्षण करने जा रहे थे।
रास्ते में काफिले की एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे चल रहे वाहन संतुलन नहीं बना सके और तीन गाड़ियाँ आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में डीएम के गनर प्रदीप कुमार घायल हुए हैं।
उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की गाड़ी से सुरक्षित जिला मुख्यालय भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात बहाल किया।
