लखनऊ में बार काउंसिल का चुनाव रद्द: होने वाले मतदान की अगली तारीखों की आज हो सकती है घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: मंगलवार को गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर में हो रहा यूपी बार काउंसिल के चुनाव का मतदान अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। अंततः अपरान्ह 4 बजे तक चला मतदान रोक दिया गया और बाद में मंगलवार का पूरा मतदान रद्द करना पड़ा। बार काउंसिल के तीसरे चरण का मतदान लखनऊ, कानपुर और मेरठ समेत 18 जिलों में मंगलवार और बुधवार को होना तय था।

लखनऊ में यह मतदान गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट प्रांगण में हो रहा था, जिसमें अवध बार, सेंट्रल बार, लखनऊ बार समेत राजधानी की तमाम बार एसोसिएशनों के पच्चीस हजार से अधिक अधिवक्ताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। सुबह मतदान प्रारम्भ होने के बाद से ही अधिवक्ताओं की भारी संख्या के कारण सारी व्यवस्थाएं नाकाफ़ी प्रतीत होने लगीं। 

इस बीच अपरान्ह मतदान केंद्र से बाहर कुछ मतपत्र देखे गये जिससे कई अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर बाद मतदान केंद्र में भी हंगामा होने लगा जिसके बाद करीब 4 बजे मतदान रुक गया। बार काउंसिल के वर्तमान सदस्यों व प्रत्याशियों प्रशांत सिंह अटल तथा अखिलेश अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में हुए मतदान रद्द कर दिए गए हैं, साथ ही 28 जनवरी को होने वाला मतदान भी टाल दिया गया है। 

अब लखनऊ में मतदान की के आगे की तिथि बाद में तय की जाएगी। उधर बार काउंसिल के चुनाव को कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनायी गयी हाई पॉवर इलेक्शन कमेटी के सदस्य सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एआर मसूदी ने वकीलों के बीच आकर कहा कि चुनाव वकीलों की भावनाओं के अनुरूप ही होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी तथ्यों का संज्ञान ले लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि यूपी बार काउंसिल के चुनाव पांच साल में होते हैं। चुनावों में विलम्ब होने के कारण मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था जिसके बाद शीर्ष अदालत के आदेश पर हाई पॉवर इलेक्शन कमेटी की निगरानी में ये चुनाव सम्पन्न कराए जा रहे हैं। चुनाव चार चरणों में हो रहा है चारों चरणों में प्रदेश के दो लाख 49 हजार आठ सौ आठ वकील अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें :
Baramati Plane Crash: विमान दुर्घटना में अजित पवार की मृत्यु पर यूपी CM योगी समेत अखिलेश यादव और मायावती ने जताया शोक

संबंधित समाचार