प्रधानमंत्री मोदी ने वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति रोड्रिगेज से की बात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज से बात की। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा पकड़े जाने के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेताओं ने बात की। प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मैंने वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति, सुश्री डेल्सी रोड्रिगेज से बात की।'' 

पीएम मोदी ने कहा, ''हम सभी क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा एवं व्यापक बनाने पर सहमत हुए हैं, ताकि आने वाले वर्षों में भारत-वेनेजुएला संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।'' रोड्रिगेज ने पांच जनवरी को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर पद संभाला था। यह घटनाक्रम अमेरिकी सेना द्वारा उनके पूर्ववर्ती मादुरो को पकड़कर न्यूयॉर्क ले जाए जाने के दो दिन बाद हुआ।  

बता दें कि  अमेरिका की वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी ने सभी को चौंका दिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी की खुद जानकारी साझा की थी। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी कि राष्ट्रपति मादुरो को अमेरिकी सैन्य फोर्सेस ने न सिर्फ गिरफ्तार किया था, बल्कि उन्हें अमेरिका ले आए थे। इसके बाद वेनेजुएला की कमान उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिगेज ने संभाली।

संबंधित समाचार