राजपथ पर कदम ताल करते नजर आएंगे बांग्लादेशी जवान, इस वजह से होंगे शामिल
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में इस बार बांग्लादेश के जवान भी शामिल होंगे। बांग्लादेश की स्वर्ण जयंती और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में भारतीय सेना की जीत के 50 साल पूरा होने मौके पर गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेशी सैन्य दल को आमंत्रित …
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में इस बार बांग्लादेश के जवान भी शामिल होंगे। बांग्लादेश की स्वर्ण जयंती और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में भारतीय सेना की जीत के 50 साल पूरा होने मौके पर गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेशी सैन्य दल को आमंत्रित किया गया है। इसी आमंत्रण पर बांग्लादेश के जवान गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो रहे है।
बता दें कि भारतीय सेना के जवानों ने विश्व पटल पर अमिट छाप छोड़ने वाले इस अभियान को 1971 में पूरा किया था। भारतीय सेना के युद्ध वीरों के पराक्रम के परिणामस्वरूप बांग्लादेश के रूप में एक नए राष्ट्र का जन्म हुआ था। भारतीय सेना के आगे तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आमिर अब्दुल्लाह खान नियाजी ने सन 1971 की लड़ाई में एक साथ 93 हजार जवानों ने घुटने टेक दिए थे। ये जीत भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीतों में से एक है।
