किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में पांचवे दिन भी नहीं हुआ प्रश्नकाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में लगातार पांचवे दिन सोमवार को प्रश्नकाल नहीं हुआ। सोमवार को सदन के समवेत होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया। उधर विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां उठाये सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदन …

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में लगातार पांचवे दिन सोमवार को प्रश्नकाल नहीं हुआ। सोमवार को सदन के समवेत होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया। उधर विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां उठाये सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये।

अध्यक्ष ने उनसे प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया और उसके बाद उनके मुद्दों पर चर्चा कराने का आश्वासन दिया। लेकिन विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे। भाजपा के प्रताप सिम्हा और तेजस्वी सूर्या ने ऑनलाइन शिक्षा पर सवाल पूछे जिसका जवाब सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिये। शोरशराबा बढ़ने पर अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों ने पुन: आग्रह किया कि वे अपने स्थानों पर बैठें और प्रश्नकाल चलने दें। लेकिन विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद बिरला ने सदन की कार्यवाही पांच बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।

संबंधित समाचार