आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 14 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुर्नूल। आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास रविवार तड़के एक मिनी बस और ट्रक की टक्कर में आठ महिलाएं और एक शिशु सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और अन्य चार घायल हो गए। मिनी बस में सवार लोग अजमेर यात्रा पर जा रहे थे। …

कुर्नूल। आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले वल्दुरती मंडल के मदारपुर गांव के पास रविवार तड़के एक मिनी बस और ट्रक की टक्कर में आठ महिलाएं और एक शिशु सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और अन्य चार घायल हो गए। मिनी बस में सवार लोग अजमेर यात्रा पर जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि चित्तूर जिले के मदनापल्ले शहर के एक इलाके के 18 लोग राजस्थान के अजमेर की यात्रा पर जा रहे थे। वैन एकाएक सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई और सड़क के दूसरी ओर गिरने से दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गयी। जिसमें 14 लोगों की मौके पर मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया मरने वालों में आठ महिलाएं, एक शिशु और पांच पुरुष शामिल है। घायलों को कुरुनूल के जीजीएच में भर्ती किया गया है जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान में जुटी हुई है। जिला कलेक्टर जी वीरपांडियन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) फकीरप्पा ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

एसपी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार वैन चालक का वाहन पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ है। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू ने भीषण सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। कुर्नूल के जिलाधिकारी जी वीरापांडियन ने कहा कि प्रशासन इस बात की जांच करेगा कि कहीं वाहन में कोई खराबी तो नहीं थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया,” आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में हुई सड़क दुर्घटना दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं।” राज्य के मुख्यमंत्री ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों को जरूरी चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर