देवरिया: सस्पेंशन लेटर मिलते ही बेहोश होकर गिर पड़े कानूनगो
सलेमपुर /देवरिया। तहसील कार्यालयों से भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला देवरिया जिले की सलेमपुर तहसील का है। जहां रजिस्टार कानूनगो कार्यालय में काम कर रहे प्राइवेट मुंशी लोगों से खुलेआम घूस ले रहे थे। इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने जांच की और रजिस्ट्रार कानूनगो …
सलेमपुर /देवरिया। तहसील कार्यालयों से भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला देवरिया जिले की सलेमपुर तहसील का है। जहां रजिस्टार कानूनगो कार्यालय में काम कर रहे प्राइवेट मुंशी लोगों से खुलेआम घूस ले रहे थे। इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने जांच की और रजिस्ट्रार कानूनगो को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन की जानकारी होते ही कानूनगो की तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े।
देवरिया जिले की सलेमपुर तहसील में मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो बेहोश होकर गिर पडे़। कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। एक सप्ताह पूर्व कानूनगो कार्यालय में प्राइवेट लोगों द्वारा सरकारी काम करने और घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था। जांंच के बाद डीएम ने कानूनगो को निलंबित कर दिया था। मंगलवार को कानूनगो को निलंबन पत्र रिसीव कराया जा रहा था। इस दौरान उन्हें सदमा लग गया और वह बेहोश हो गए।
