हल्द्वानी: नंधौर में बनी औषधीय व खुशबूदार पौधों की हाईटेक नर्सरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जंगलों में ‘मिश्रित वनीकरण’ के मकसद से नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य में हाईटेक नर्सरी बन कर तैयार हो गई है। इस नर्सरी में मौसम के अनुसार औषधीय और खुशबूदार पौधे रोपे जा रहे हैं। हल्द्वानी वन डिविजन की नंधौर रेंज के अंतर्गत लाखनमंडी में कैंपा से हाईटेक नर्सरी बनाई गई है। इस हाईटेक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जंगलों में ‘मिश्रित वनीकरण’ के मकसद से नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य में हाईटेक नर्सरी बन कर तैयार हो गई है। इस नर्सरी में मौसम के अनुसार औषधीय और खुशबूदार पौधे रोपे जा रहे हैं। हल्द्वानी वन डिविजन की नंधौर रेंज के अंतर्गत लाखनमंडी में कैंपा से हाईटेक नर्सरी बनाई गई है। इस हाईटेक नर्सरी की खूबी यह है कि विभिन्न प्रजातियों के दो लाख औषधीय व खुशबूदार पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है। मौसम के अनुसार पौधे रोपने का काम हो रहा है।

मई तक यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इस नर्सरी की एक विशेषता यह है कि हाईटेक होने के बावजूद बिजली के उपकरणों का प्रयोग नहीं किया गया है। नर्सरी में एक टैंक बनाया गया है। सोलर पंप से पानी की सप्लाई और सोलर लाइट्स से रोशनी का इंतजाम किया गया है। वहीं देखरेख के लिए स्टाफ की नियुक्ति की गई है। अब इन नर्सरी के पौधों को जंगलों में रोपा जाएगा।

हाईटेक नर्सरी के ये होंगे फायदे
1-जंगलों में मिश्रित वनीकरण को बढ़ावा मिलेगा, जैव विविधता समृद्ध होगी
2-औषधीय व खुशबूदार पौधे वन्यजीवों के आहार होते हैं ऐसे में मानव वन्यजीव संषर्घ कम होगा
3-मिश्रित वनीकरण से मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर भी सकारात्मक प्रभाव होगा
4-औषधीय पौधे जंगलों में रोपे जाने से संकटग्रस्त प्रजातियों का भी संरक्षण एवं संवर्द्धन होगा

हाईटेक नर्सरी ये पौधे रोपे जाएंगे

नीम, हरड़, गिलोय, आंवला, तेजपत्ता, कपूर, लेमनघास, कालमेघ, अश्वगंधा, तुलसी, खस, मूसली, पुदीना, गेंदा, पचौली, पत्थरचट्टा, रोजमैरी, हड़जोड़ आदि

लाखनमंडी में हाईटेक नर्सरी बनकर तैयार हो गई है। इसमें सीजन के हिसाब से पौधे रोपना भी शुरू हो गए हैं। मई तक सभी पौधे रोप दिए जाएंगे। इसके बाद इन पौधों को जंगल में रोपा जाएगा ताकि मिश्रित वनीकरण को बढ़ावा मिले।

कुंदन कुमार, डीएफओ हल्द्वानी वन डिविजन, हल्द्वानी

संबंधित समाचार