सुमित नागल की ATP कैरियर की सबसे बड़ी जीत, दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी को हराया
ब्यूनस आयर्स। भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने ATP कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त चिली के क्रिस्टियन गारिन को सीधे सेटों में हराकर अर्जेंटीना ओपन एटीपी 250 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व रैंकिंग में 150वें स्थान पर काबिज नागल ने दूसरे दौर में …
ब्यूनस आयर्स। भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने ATP कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त चिली के क्रिस्टियन गारिन को सीधे सेटों में हराकर अर्जेंटीना ओपन एटीपी 250 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विश्व रैंकिंग में 150वें स्थान पर काबिज नागल ने दूसरे दौर में 6 . 4, 6 . 3 से जीत दर्ज की। गारिन विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर हैं।
BIG win for ?? @nagalsumit! ?
He upsets No. 2 seed Garin 6-4, 6-3 to reach the @ArgentinaOpen quarter-finals. pic.twitter.com/Ytym201dOI
— ATP Tour (@atptour) March 4, 2021
नागल का सामना अब स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास से होगा जिन्होंने जर्मनी के डोमनिक कोफेर को 7 . 5, 6 . 4 से मात दी। एटीपी टूर स्तर पर नागल पहली बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे हैं।
