‘RRR’ Film : सीता के किरदार में आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक रिलीज, दिखा दमदार अंदाज
मुंबई। डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से आलिया भट्ट का पहला लुक जारी कर दिया गया है। आलिया इस पोस्टर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लुक रिलीज होते ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है। आलिया भट्ट इस फिल्म में सीता के किरदार में नजर आएंगी। Strong-willed and …
मुंबई। डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर से आलिया भट्ट का पहला लुक जारी कर दिया गया है। आलिया इस पोस्टर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लुक रिलीज होते ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है। आलिया भट्ट इस फिल्म में सीता के किरदार में नजर आएंगी।
Strong-willed and resolvent SITA's wait for Ramaraju will be legendary!
Presenting @aliaa08 as #Sita to you all :)@tarak9999 @AlwaysRamCharan #RRR #RRRMovie pic.twitter.com/NFe4WwjS6u
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 15, 2021
फिल्म से आलिया का फर्स्ट लुक आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लुक की चर्चा करें तो आलिया इसमें साउथ इंडियन गेटअप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वे रेड प्रिंटेड ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी, नाक में छोटी सी रिंग, माथे पर बिंदी, घुंघराले बाल और उसपर गजरा लगाए पारंपरिक लुक की झलक पेश कर रही हैं। उनके इस लुक को देख एक बार को भारत फिल्म में कटरीना कैफ के लुक की याद आ जाएगी। हालांकि दोनों के पहनावे में अंतर है।
गौरतलब है कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और राम चरण एक साथ पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म 13 अक्टूबर, 2021 को रिलीज होगी।
