बरेली: चौबारी में लगी नारी चौपाल, मौखिक शिकायत करने पहुंचीं महिलाएं
अमृत विचार, बरेली। ग्राम चौबारी में गुरुवार को नारी चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने महिलाओं व युवतियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शिकायत करने वालों की भीड़ तो दिख रही थी लेकिन कोई लिखित शिकायत लेकर नहीं आया। महिला कल्याण विभाग के प्रचार-प्रसार के अभाव के …
अमृत विचार, बरेली। ग्राम चौबारी में गुरुवार को नारी चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल ने महिलाओं व युवतियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान शिकायत करने वालों की भीड़ तो दिख रही थी लेकिन कोई लिखित शिकायत लेकर नहीं आया।
महिला कल्याण विभाग के प्रचार-प्रसार के अभाव के कारण महिलाओं को चौपाल के बारे में लिखित शिकायत करने के संबंध में जानकारी नहीं थी। इसलिए महिलाएं मौखिक ही अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंच गईं। दोपहर 2 बजे सदस्य मिथिलेश के साथ अधिकारी चौबारी गांव पहुंचे। राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित नारी चौपाल का सीडीपीओ प्रतिभा ने संचालन करते हुए अधिकारियों का परिचय कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिलेश अग्रवाल ने महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, आपातकालीन सेवा नंबर व अन्य संबंधित हेल्पलाइन के बारे में बताया। जरूरत पड़ने पर बिना डरे शिकायत करने पर जोर दिया। ग्रामीण महिलाओं ने अपनी शिकायतें सुनाईं। सुकन्या योजना, उज्जवला योजना व राशन कार्ड से संबंधित समस्याएं ज्यादा आईं। वृद्ध महिलाओं ने पेंशन न मिलने की भी शिकायत की, लेकिन किसी के पास लिखित शिकायत न होने की वजह से अधिकारियों को निस्तारण करने में दिक्कतें हुई। मिथिलेश अग्रवाल ने शिकायतकर्ताओं से लिखित शिकायत पत्र के साथ संबंधित अधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा। भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ हर नागरिक को मिलना चाहिए।
महिला आयोग सदस्य ने नारी चौपाल में आईं युवतियों से महिला सुरक्षा हेल्पलाइन के बारे में पूछा और उनके प्रयोग को लेकर जागरूक किया। इंटरनेट के माध्यम से लड़कियों के साथ होने वाली घटनाओं का उदाहरण देते हुए फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने का सुझाव भी दिया। महिलाओं एवं बच्चों के विकास के लिए चलाई जा रहीं अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, महिला थाना निरीक्षक छवि सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतिभा, पूर्व प्रधान रीता देवी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
छात्राओं से होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर चर्चा की
महिला आयोग सदस्य ने आंवला रोड स्थित बाबा रामदास पीजी कॉलेज का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर बात की। अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही पॉक्सो, जेजे एक्ट, साइबर क्राइम व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
महिलाओं, युवतियों व स्कूली छात्राओं के साथ होने वाली समस्याओं व घटनाओं का जल्द निस्तारण करने का प्रयास करते रहेंगे। कोशिश है कि निस्तारण के बाद फिर पीड़ितों को दिक्कतें न हो। नारी चौपाल भी समय-समय पर आयोजित की जाती रहेगी।
-मिथिलेश अग्रवाल, महिला आयोग सदस्य
