अल्मोड़ा: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत दूसरा गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। भैंसियाछाना ब्लॉक के जमराड़ी बैंड के पास एक बेकाबू ट्रक ने दिल्ली निवासी दो बाइक सवार युवकों को रौंद डाला। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर घायल है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना  मिलते ही  राजस्व पुलिस मौके पर …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। भैंसियाछाना ब्लॉक के जमराड़ी बैंड के पास एक बेकाबू ट्रक ने दिल्ली निवासी दो बाइक सवार युवकों को रौंद डाला। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर घायल है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना  मिलते ही  राजस्व पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटी है।
गुरुवार  शाम दो बाइक सवार युवक दिल्ली नंबर की स्पोर्टस बाइक से मुनस्यारी से अल्मोड़ा की ओर आ रहे थे। जमराड़ी बैंड के पास बाइक संख्या डीएल-8 सी- 5191 में सवार मयंक सूड़ी पुत्र मनोज सूड़ी निवासी राजौरी गार्डन दिल्ली की बाइक को सामने से आ रहे एक ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में मयंक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसका दूसरा साथी हादसे के बाद से बदहवाश हालत में है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

संबंधित समाचार