बरेली: बारादरी थाने के सिपाही को पिता-पुत्र ने सरेराह पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। सूफी टोला के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर रिश्तेदार से बात कर रहे सिपाही को गुरुवार रात पिता-पुत्र ने पीट दिया। मार खाने के बाद बारादरी थाने पहुंचे सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर दबिश देने पहुंची पुलिस से पहले ही आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गए। …

बरेली,अमृत विचार। सूफी टोला के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर रिश्तेदार से बात कर रहे सिपाही को गुरुवार रात पिता-पुत्र ने पीट दिया। मार खाने के बाद बारादरी थाने पहुंचे सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर दबिश देने पहुंची पुलिस से पहले ही आरोपी घर में ताला डालकर फरार हो गए।

श्यामगंज चौकी पर तैनात सिपाही नौशाद अली ने बताया कि वह गुरुवार रात खाना खाने के बाद घर जा रहे थे। सूफी टोला में धोबियों वाली गली के पास रास्ते में उसका एक परिचित मिल गया। बाइक साइड से खड़ी कर वह परिचित से बातचीत करने लगे। इतने में गुड्डू नाम का एक व्यक्ति बाइक से आया और बीच में बाइक खड़ी कर दी। इस पर उसने विरोध जताया तो आरोपी गुड्डू अभद्रता करने लगा। इतने में गुड्डू का बेटा साहिल आ गया।

सिपाही ने बताया कि साहिल ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। पिता-पुत्र ने मिलकर उसे मारा-पीटा। कुछ लोगों ने आकर उसे बचाया। मारपीट के बाद थाने पहुंचे सिपाही ने पूरी जानकारी इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा को दी। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के घर दबिश दी लेकिन तब तक वे फरार हो गए।

संबंधित समाचार