शाहजहांपुर: ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, नवनिर्वाचित महिला प्रधान समेत युवक की मौत
शाहजहांपुर,अमृत विचार। तिकुनियां गोला हाइवे पर खीरी के छत्तीपुर में बृहस्पतिवार को ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार बुआ-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। महिला खुटार के लालपुर गांव की प्रधान चुनी गई थीं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस …
शाहजहांपुर,अमृत विचार। तिकुनियां गोला हाइवे पर खीरी के छत्तीपुर में बृहस्पतिवार को ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से बाइक सवार बुआ-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। महिला खुटार के लालपुर गांव की प्रधान चुनी गई थीं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
खुटार क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी धनेश वर्मा की पत्नी विद्या देवी नवनिर्वाचित प्रधान बनी थी। उनका मायका मोहनपुर में था।बृहस्पतिवार को गांव मोहनपुर निवासी प्रमोद वर्मा का 25 वर्षीय पुत्र आशुतोष वर्मा अपनी बाइक से नवनिर्वाचित प्रधान (अपनी बुआ) विद्या देवी को साथ लेकर जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोलागोकर्णनाथ ले जा रहा था।
दोपहर करीब बारह बजे तिकुनियां गोला हाईवे पर खीरी के छत्तीपुर गांव के पास गोला की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक के नीचे आने से आशुतोष वर्मा और उसकी विद्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतक नवनिर्वाचित प्रधान विद्या देवी के पति धनेश वर्मा और मृतक आशुतोष वर्मा के पिता प्रमोद वर्मा मां, भाई आयुष वर्मा, तीन बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। विद्यादेवी की मौत से लालपुर की प्रधान सीट रिक्त हो गई है।
