हल्द्वानी: गर्मियों के मौसम में पेयजल की बर्बादी, टूटी पेयजल लाइन से शहर में हो रही है पानी की सप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की भूमिगत गैस पाइप लाइन का काम आफत बन गया है। यहां खोदाई के दौरान टूटी पेयजल लाइन को दो दिन बीत जाने पर भी जल संस्थान सही नहीं करवा पाया है। जलसंस्थान ने टूटी पेयजल लाइन से पानी की सप्लाई शुरू कर दी नतीजन हजारों लीटर पेयजल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दमुवाढूंगा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की भूमिगत गैस पाइप लाइन का काम आफत बन गया है। यहां खोदाई के दौरान टूटी पेयजल लाइन को दो दिन बीत जाने पर भी जल संस्थान सही नहीं करवा पाया है। जलसंस्थान ने टूटी पेयजल लाइन से पानी की सप्लाई शुरू कर दी नतीजन हजारों लीटर पेयजल यूं ही बर्बाद हो गया।

गर्मियों के मौसम में पेयजल की बर्बादी की मनाही है लेकिन जल संस्थान खुद भी पेयजल की बर्बादी करने में पीछे नहीं है। शनिवार को दमुवाढूंगा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की गैस पाइप लाइन को बिछाने के दौरान जल संस्थान की मेन पाइप लाइन टूट गई। स्थानीय लोगों ने जब इस बात की जानकारी जल संस्थान को इस बात की जानकारी दी तो पाइप लाइन के मरम्म्त का काम शुरू हुआ लेकिन सोमवार शाम तक भी इस पाइप लाइन को सही नहीं किया।

हालांकि जल संस्थान ने सोमवार को करीब तीन बजे पानी की आपूर्ति शुरू कर दी। पेयजल लाइन के टूटे होने की वजह से हजारों लीटर पानी मल्ली बमौरी क्षेत्र में सड़कों पर बहने लगा। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई। टूटी पेयजल लाइन से पानी छोड़ने की वजह से लोगों के घरों में भी ठीक से पानी नहीं पहुंच पाया। स्थानीय नागरिक जगत सिंह पंवार का कहना है कि पानी की जहां पर लीकेज हो रही है वहां पर गैस पाइप लाइन की खोदाई की वजह से कीचड़ हो रहा है और लोगों के घरों में कीचड़ तक घुस रहा है।

गैस पाइप लाइन के काम की वजह से लोगों के पेयजल संयोजन टूट गए। लोगों ने बताया कि करीब 40 लोगों के पेयजल संयोजन टूट गए हैं। राकेश मौर्या ने बताया कि शनिवार को ही उनका पेयजल संयोजन टूट गया। जिसको सही कराना पड़ रहा है। यही हाल हर लोगों का है। जिनके पानी के कनेक्शन टूट गए हैं वो लोग काफी परेशान हो रहे हैं। लोगों के यहां पानी नहीं आ रहा है और जल संस्थान ने यहां पर पानी का टैंकर भी नहीं भिजवाया है।

लोग पेयजल किल्लत से परेशान, ईई साहब मंत्री जी की वीसी में व्यस्त
हल्द्वानी। करीब एक लाख की आबादी पानी की किल्लत झेल रही है। इस मामले में जब ईई विशाल कुमार सक्सेना से बात की तो उन्होंने मंत्री की वीसी में खुद के व्यस्त होने की बात कही। और फोन काट दिया।

संबंधित समाचार