Vivo Y73 Launch: वीवो ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन वाई73, जानें खासियत और कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी विवो ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को भारतीय बाजार में स्मार्टफोन वाई73 (Vivo Y73) उतारा है। देखने में बेहद शानदार लग रहे स्मार्टफोन वाई73 मीडियाटेक जी 95 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने बताया कि …

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी विवो ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को भारतीय बाजार में स्मार्टफोन वाई73 (Vivo Y73) उतारा है। देखने में बेहद शानदार लग रहे स्मार्टफोन वाई73 मीडियाटेक जी 95 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

demo image

कंपनी ने बताया कि उसके नए ब्रांड आईकॉन अभिनेत्री सारा अली खान ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया। एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 95 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा और 6एमपी का रियर कैमरा है जिसमें दो दो एमपी के दो अन्य कैमरे भी हैं। इस तरह ट्रिपल रियर कैमरा है। इसकी स्मार्टफोन की कीमत 20990 रुपये है।

संबंधित समाचार