अल्मोड़ा: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किए जागेश्वर और चितई मंदिर के दर्शन
अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने निजी कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम व चितई मंदिर के दर्शन केए। जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जागेश्वर धाम के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य अपने निजी कार्यक्रम के दौरान विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम व चितई मंदिर के दर्शन केए। जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
जागेश्वर धाम के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक व नैसर्गिक सुंदरता के साथ पर्यटन की दृष्टि से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि जागेश्वर में स्थापित ज्योर्तिलिंग का वर्णन हमारे अनेक पुराणों में है। यहां 125 मंदिरों समूहों में जो मूर्ति स्थापित की गई हैं वह वास्तुकला की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने मंदिर प्रबंधन और जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि मंदिर समूह के समीप पार्किंग, पार्क व अन्य मूलभूत सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर समूह के आसपास के क्षेत्र को विकसित करने की आवश्यकता है जिसके लिए पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा।
जागेश्वर धाम में पूजा के बाद राज्यपाल मौर्य चितई मंदिर पहुंची और वहां भी पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने उन्हें यहां कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। डीएम भदौरिया ने बताया कि शीघ्र ही जागेश्वर धाम की तर्ज पर चितई मंदिर में भी कमेटी बनाकर यहां का विकास किया जाएगा।
इस दौरान एडीसी मुनीद सूद, रचिता जुयाल, एसएसपी पंकज भट्ट, सीडीओ नवनीत पांडे, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, भगवान भट्ट आदि मौजूद रहे।
बारीदार पुजारियों में उपेक्षा से नाराजगी
– जागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट ने बताया कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के जागेश्वर पहुंचने पर उनके पूजा अर्चना कार्यक्रम से बारीदार पुजारियों को दूर रखने से उनमें आक्रोश व्याप्त है। भट्ट ने कहा है कि राज्यपाल ने सोमवार को जागेश्वर धाम में रूद्राभिषेक पाठ कराया। लेकिन इस दौरान बारीदार पुजारियों को वहां से दूर रखा गया। जिससे उनमें मंदिर प्रबंधन समिति के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
