सीतापुर: पति ने की पत्नि हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
सीतापुर। सीतापुर के मानपुर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक युवक ने जमीनी रंजिश में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बावत पिता ने थाने पर अपने हत्यारे बेटे के विरुद्ध नामजद …
सीतापुर। सीतापुर के मानपुर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक युवक ने जमीनी रंजिश में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बावत पिता ने थाने पर अपने हत्यारे बेटे के विरुद्ध नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के बीरहीमापुर गांव निवासी कैलाश वर्मा व उसकी पत्नी मीरा देवी (35) के बीच सोमवार देर रात करीब आपस में कहा सुनी हो रही थी। इसी बीच आक्रोशित हो कैलाश ने रस्सी से मीरा का गला घोंटकर हत्या कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची मानपुर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना को लेकर कैलाश के पिता राजकुमार वर्मा ने थाने पर उसके विरुद्ध नामजद तहरीर दे दी। जिसके मुताबिक करीब 10 वर्ष पहले मीरा की दूसरी सादी कैलाश के साथ गोरखपुर से हुई थी। कैलाश ने अपने हिस्से की तीन बीघा जमीन अपनी पत्नी मीरा के नाम बैनामा कर दी थी। कुछ समय बीतने पर मीरा अपने पहले पति के साथ पुनः जाकर रहने लगी थी।
करीब दो साल पूर्व मीरा अपने पति कैलाश के पास फिर से बिरहिमापुर लौट आई थी। मीरा को दी गई उक्त तीन बीघे जमीन कैलाश उससे पुनः वापस बैनामा करने को लेकर दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। थाना प्रभारी मानपुर विजयपाल सिंह ने बताया कि कैलाश के पिता राजकुमार वर्मा ने उसके विरुद्ध तहरीर दी है। घटना के बावत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
