हल्द्वानी: पति करता था पड़ोसन के घर ताक-झांक, परेशान बीवी ने उठाया आत्मघाती कदम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पड़ोसन के घर ताक-झांक के आरोपी सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के संविदा कर्मी की पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। वह अपनी चुन्नी का फंदा गले में लपेट पंखे पर लटकने के लिए कुर्सी पर चढ़ गई, लेकिन इस बीच कुर्सी बेड से नीचे गिर पड़ी। हादसे में पत्नी गंभीर रूप से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पड़ोसन के घर ताक-झांक के आरोपी सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल के संविदा कर्मी की पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया। वह अपनी चुन्नी का फंदा गले में लपेट पंखे पर लटकने के लिए कुर्सी पर चढ़ गई, लेकिन इस बीच कुर्सी बेड से नीचे गिर पड़ी। हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

दंपति एसटीएच के आवासीय भवन में रहते हैं। महिला अस्पताल में वार्ड आया के पद पर है। पड़ोस में ही रहने वाली एक नर्स ने वार्ड आया के पति पर ताक-झांक का आरोप लगाया था। नर्स ने इस संबंध में मेडिकल अधीक्षक से शिकायत की थी। इस पर अधीक्षक ने कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद आरोपी कर्मी की पत्नी को अपने पति की करतूत की जानकारी हुई। इसको लेकर सोमवार शाम दंपति पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पत्नी ने जान देने की ठान ली।

वह फंदा लगाकर लटकने की कोशिश कर रही थी। तभी कुर्सी असंतुलित होकर पलट गई। महिला ऊंचाई से सीधे नीचे फर्श पर जा गिरी। इस हादसे में गंभीर चोटों के चलते उसे अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराना पड़ा। अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि वार्ड आया ने आत्महत्या की कोशिश की थी। गंभीर हालत में उसे आइसीयू में भर्ती किया गया है।