अल्मोड़ा: एसएसबी स्वयंसेवकों को इको टास्क फोर्स में किया जाए भर्ती
अल्मोड़ा, अमृत विचार। एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्वयंसेवकों ने उन्हें इको टास्क फोर्स बनाकर उसमें भर्ती किए जाने की मांग की। इस मामले में स्वयंसेवकों ने देश के गृहमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है। कलक्ट्रेट में आयोजित प्रदर्शन के दौरान …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्वयंसेवकों ने उन्हें इको टास्क फोर्स बनाकर उसमें भर्ती किए जाने की मांग की। इस मामले में स्वयंसेवकों ने देश के गृहमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है।
कलक्ट्रेट में आयोजित प्रदर्शन के दौरान स्वयंसेवकों ने कहा कि वह लंबे समय से प्रदेश में इको टास्क फोर्स के गठन, पीआरडी और होमगार्ड विभागों के माध्यम से विभिन्न विभागों में तैनाती दिए जाने, आपदा प्रबंधन विभाग में समायोजन व लोक निर्माण विभाग में सड़कों के रखरखाव के लिए उन्हें नियुक्त करने की मांग करते आ रहे हैं।
लेकिन सरकार उनकी मांगों पर आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। प्रदर्शन के दौरान तय किया गया कि एसएसबी स्वयंसेवकों का एक शिष्टमंडल देहरादून में शीघ्र मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और उनकी मांगों पर कार्रवाई के लिए वार्ता करेगा। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई तो उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। प्रदर्शन कार्यक्रम में ब्रहमानंद डालाकोटी, शिवराज बनौला, आनंदी मेहरा, ममता मेहता, अर्जुन नैलवाल आदि मौजूद रहे।
