बरेली: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार केमिकल इंजीनियर की मौत
बरेली, अमृत विचार। एयरफोर्स स्टेशन के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार केमिकल इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मचा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया है। हाफिजगंज के गांव सुड़यावा निवासी अखिलेश (20) पुत्र गंगाराम परसाखेड़ा स्थित कैंफर फैक्ट्री …
बरेली, अमृत विचार। एयरफोर्स स्टेशन के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार केमिकल इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मचा गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया है।
हाफिजगंज के गांव सुड़यावा निवासी अखिलेश (20) पुत्र गंगाराम परसाखेड़ा स्थित कैंफर फैक्ट्री में केमिकल इंजीनियर था। शनिवार की सुबह करीब 5 बजे अखिलेश घर से ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। एयरफोर्स स्टेशन के पास पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि बेटे की तीन साल पहले थाना देवरनिया के आनंदीपुर निवासी प्रियंका से शादी हुई थी। मृतक की एक डेढ़ साल की बेटी अक्षिता है।
