हल्द्वानी: अब ऑनलाइन बनवा सकते हैं लर्निंग लाइसेंस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने से बचा जा सकता है। घर बैठे ही कोई भी लर्निंग लाइसेंस बनवा सकता है। इसके लिए जल्द ही आरटीओ की ओर से आदेश जारी कर दिया जाएगा। प्रवर्तन अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि आरटीओ विभाग के पोर्टल के जरिए यह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने से बचा जा सकता है। घर बैठे ही कोई भी लर्निंग लाइसेंस बनवा सकता है। इसके लिए जल्द ही आरटीओ की ओर से आदेश जारी कर दिया जाएगा। प्रवर्तन अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि आरटीओ विभाग के पोर्टल के जरिए यह लाइसेंस बनवाया जा सकता है।

कंप्यूटर से ही आवेदन की कैमरे के जरिए फोटो खींची जाएगी और अन्य कार्यवाही भी ऑनलाइन होंगी। हालांकि बाद में लाइसेंस पर आरटीओ के हस्ताक्षर होंगे। गौरतलब है कि ऑनलाइन लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया से दलालों पर नकेल कसेगी और साथ ही आरटीओ में भीड़ भी कम हो जाएगी।