देहरादून: हरिद्वार में बनेगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन
देहरादून, अमृत विचार। हरिद्वार में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाने की घोषणा की। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन का नाम बदलकर सम्मान पेंशन करने …
देहरादून, अमृत विचार। हरिद्वार में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाने की घोषणा की।
साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन का नाम बदलकर सम्मान पेंशन करने का एलान करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही सेनानियों की पेंशन बढ़ाने जा रही है। साथ ही सेनानियों के आश्रितों को हर संभव सहायता देगी।
मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली है। इसके लिए काफी लंबा संघर्ष करना पड़ा। कई जिंदगियां और जवानियां शहीद हुई हैं। हमें आज इस आजादी का मतलब समझने की जरूरत है। कई देशों में आज भी लोग अपने हिसाब से नहीं जी सकते। जबकि हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां एक निर्धन के वोट की भी उतनी ही कीमत है, जितनी धनवान व्यक्ति की।
हमें आज कुपोषण, प्रदूषण, भुखमरी और बीमारियों से आजादी की जरूरत है। सीएम ने उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हम जहां भी किसी विकास कार्य का शिलान्यस करेंगे तो उसका लोकार्पण भी जरूर होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके उत्तराधिकारियों को भी सम्मानित किया।
