शाहजहांपुर: प्रेमी ने दिया जहर, महिला ने बच्ची के साथ खाया, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। परिवार वालों ने बंदिशें लगाईं तो प्रेमी जहर ले आया। कहा कि दोनों जहर खाकर जान दे देंगे। प्रेमी ने जहर नहीं खाया लेकिन प्रेमिका ने अपनी तीन साल की बच्ची के साथ खा लिया। दोनों की की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। परिवार वालों ने बंदिशें लगाईं तो प्रेमी जहर ले आया। कहा कि दोनों जहर खाकर जान दे देंगे। प्रेमी ने जहर नहीं खाया लेकिन प्रेमिका ने अपनी तीन साल की बच्ची के साथ खा लिया। दोनों की की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।

थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव मिल्कीपुर निवासी नरेश ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने करीब छह साल पहले बहन क्रांति (25) की शादी क्परशुरामपुर में की थी। उसकी बहन के गांव निवासी गब्बर उर्फ गजेंद्र सिंह से संबंध हो गए थे। उसने व बहन की ससुराल वालों ने बहुत समझाया। रविवार को क्रांति ने गब्बर से कहा कि परिजन एतराज कर रहे है।

आरोप है कि इस पर गब्बर जहरीला पदार्थ ले आया और कहा कि दोनों लोग खा लेंगे। जहर और एक मोबाइल देने के बाद गब्बर चला गया। सोमवार सुबह क्रांति ने अपनी तीन साल की बेटी को जहर खिलाया और उसके बाद खुद खा लिया। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज