कानपुर: बच्ची ने रोते हुए डायल-112 पर किया फोन, तब जाके बची पिता की जान, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चे भी समझने लगे डायल-112 के फायदे, एक 7 साल की बच्ची ने जब देखा कि उसके पिता सुसाइड करने जा रहे हैं, तो उसने झट से पुलिस के 112 नम्बर को डायल कर दिया। मौके पर पहुंची पीआरवी 0440 के जवानों ने युवक की जान बचा ली। मामला नौबस्ता …

कानपुर। सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चे भी समझने लगे डायल-112 के फायदे, एक 7 साल की बच्ची ने जब देखा कि उसके पिता सुसाइड करने जा रहे हैं, तो उसने झट से पुलिस के 112 नम्बर को डायल कर दिया। मौके पर पहुंची पीआरवी 0440 के जवानों ने युवक की जान बचा ली। मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है जहां  पुलिस के डायल 112 नम्बर पर एक 7 साल की मासूम बच्ची का रोते हुए फ़ोन आया।

बुरी तरह से घबराई बच्ची ने रोते हुए कहा कि अंकल मेरे बाबा पापा से रोज झगड़ा करते हैं, आज फिर से उन्होंने ऐसा किया इससे गुस्सा होकर पापा सुसाइड करने जा रहे हैं, आप जल्दी से आकर बचा लीजिये, प्लीज पुलिस अंकल आप आएंगे न। थाना नौबस्ता के मछरिया से आए फोन के कटते ही समाधि पुलिया के पास खड़ी पीआरवी 0440 ने रफ्तार पकड़ी और 7 मिनट के अंदर मौके पर जा पहूंची।

पीआरवी जवानों भोले बाबू पाठक, आशीष कुमार और अश्वनी ने युवक के हाथों से विषाक्त पदार्थ छीनकर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। जवानों ने रोती हुई बच्ची को गोद में उठाकर चुप भी कराया। पुलिस आयुक्त ने पीआरवी के तीनों जवानों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है।

संबंधित समाचार