टनकपुर: शारदा नदी उफान पर आने से घाट के लोगों में मची अफरा-तफरी, बैराज से सभी गेट खोले, विद्युत उत्पादन हुआ ठप
टनकपुर, अमृत विचार। जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला के धौली गंगा जल विद्युत परियोजना से भारी मात्रा में पानी छोड़ देने और पहाड़ों में हुई बरसात के चलते टनकपुर शारदा नदी एकदम उफान पर आ गई, जिससे नदी का पानी घाट के ऊपर बहने के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों के घरों में जाने लगा। करीब …
टनकपुर, अमृत विचार। जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला के धौली गंगा जल विद्युत परियोजना से भारी मात्रा में पानी छोड़ देने और पहाड़ों में हुई बरसात के चलते टनकपुर शारदा नदी एकदम उफान पर आ गई, जिससे नदी का पानी घाट के ऊपर बहने के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों के घरों में जाने लगा।
करीब 2 घंटे के बाद जलस्तर कम होने पर यहां रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं शारदा नदी में अधिक पानी होने के कारण टनकपुर जल विद्युत परियोजना एनएचपीसी द्वारा टनकपुर बैराज के सभी गेट खोल दिए गए साथ ही पावर चैनल को जाने वाले गेट बंद कर दिए। इस दौरान बिजली उत्पादन भी ठप रहा।
इधर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया ने बताया कि गुरुवार को सुबह 7 बजे धारचूला के धौलीगंगा परियोजना से पानी को अधिक मात्रा में छोड़ दिया गया था।शारदा नदी में यह बढ़ता पानी टनकपुर में शुक्रवार को सुबह 9 बजे के करीब पहुंचा। जहां देखते ही देखते घाट जलमग्न हो गया, साथ ही घाट के आसपास रह रहे कुछ लोगों के घरों में भी पानी घुसने लगा।इससे यहां रह रहे लोगों में एकाएक अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान घाट में तैनात तैराक पुलिस टीम भी सक्रिय हो गई।बाद में 2 घंटे के बाद करीब 11बजे शारदा नदी का जलस्तर कम होने लगा। शारदा नदी उफान में होने से घाट क्षेत्र में कटाव भी होने लग गया है, जिससे इस क्षेत्र को खतरा उत्पन्न हो गया है।वही शारदा नदी उफान पर होने के कारण टनकपुर जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा अपराहन करीब 12 बजे बैराज के सभी गेट खोल दिए गए, साथ ही बिजली उत्पादन के लिए जाने वाली पावर चैनल की नहर को बंद कर दिया गया। जिसके कारण बिजली उत्पादन कार्य भी ठप हो गया है।
