यहां प्रधान पति को मिली जान से मारने की धमकी
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के चोर्सा गांव की ग्राम प्रधान तथा ग्राम प्रधान संगठन की उपाध्यक्ष के पति के साथ गाली-गलौज और जान से मारने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान संगठन ने भी मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान ने भी प्रशासन को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की …
गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के चोर्सा गांव की ग्राम प्रधान तथा ग्राम प्रधान संगठन की उपाध्यक्ष के पति के साथ गाली-गलौज और जान से मारने का मामला सामने आया है।
ग्राम प्रधान संगठन ने भी मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान ने भी प्रशासन को पत्र भेज मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान चौर्सा सविता बिष्ट ने गांव के ही युवक पर उनके पति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बकायदा एसडीएम को पत्र भेज बताया है कि गांव के एक युवक ने उनके पति से दूरभाष पर अभद्रता की। समझाने के बावजूद युवक गाली-गलौज पर उतारू हो गया।
हद तो तब हो गई जब काफी समझाने के बावजूद युवक ने उसके पति को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। यहां तक कि थाने में शिकायत करने पर थाने में ही जान से मारने की बात कही।
बताया कि युवक ने गांव में मकान बनाने के लिए उनसे लकड़ी की मांग की। उन्होंने उसे ग्राम पंचायत की हक हकूक की लकड़ी देने का आश्वासन भी दिया पर बिना प्रधान व उपप्रधान के अनुमति के युवक ने एक पेड़ धरशाही कर दिया तथा उस पर चिरान का कार्य भी शुरू कर दिया, जिसका पता लगने के बाद उपप्रधान व उन्होंने कार्य रुकवा दिया।
तैश में आकर युवक ने उसके पति को मोबाइल फोन कर गंदी-गंदी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दी है, जिससे उनको तथा पति को खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
