अफगानिस्तान की महिलाओं और बच्चियों को लेकर परेशान हुई एंजेलिना जोली, सोशल मीडिया पर पीड़ित बच्ची का पत्र किया शेयर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बर्लिन। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त की विशेष दूत जोली ने जर्मनी के एक समाचार पत्र को रविवार को दिए साक्षात्कार में कहा, “ मुझे नहीं लगता कि अफगानिस्तान में आगामी सरकार दोबारा वैसी ही …

बर्लिन। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त की विशेष दूत जोली ने जर्मनी के एक समाचार पत्र को रविवार को दिए साक्षात्कार में कहा, “ मुझे नहीं लगता कि अफगानिस्तान में आगामी सरकार दोबारा वैसी ही स्थिति एवं हालात पैदा कर देगी, जैसे कि 20 वर्ष पहले थे।“

लेकिन इसके बावजूद दिग्गज अभिनेत्री ने अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। जोली ने साप्ताहिक समाचार पत्र वेल्ट एम सोनटैग से कहा, “ मैं उन सभी महिलाओं और बालिकाओं के बारे में सोच रही हूं, जिन्हें यह नहीं पता कि वे स्कूल अथवा काम करने अपने घर से बाहर जा सकेंगी या नहीं।

मैं अफगानिस्तान के उन युवाओं के भविष्य को लेकर भी चिंतित हूं, जिन्हें अपनी आजादी छीने जाने का डर है।“ गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले महीने तालिबान के लड़ाकों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और उसके बाद वहां से अमेरिकी सैनिकों की भी वापसी हो चुकी है। तालिबान अफगानिस्तान में नयी सरकार के गठन की तैयारी कर रहा है।

संबंधित समाचार