समाजसेवी गुरविंदर सिंह चड्ढा के नेक कामों को आगे बढ़ा रहा फाउंडेशन, निर्धन युवक को इंजीनियर बनाने का बीड़ा उठाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के जाने माने समाजसेवी और आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा भले ही इस नश्वर संसार से विदा हो गए हों लेकिन उनकी सीख और नेक कार्यों का सफर अभी भी जारी है। गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन की ओर से निर्धन परिवार के युवक अरमानदीप सिंह की बीटेक की पढ़ाई को जारी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के जाने माने समाजसेवी और आरटीआई कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह चड्ढा भले ही इस नश्वर संसार से विदा हो गए हों लेकिन उनकी सीख और नेक कार्यों का सफर अभी भी जारी है। गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन की ओर से निर्धन परिवार के युवक अरमानदीप सिंह की बीटेक की पढ़ाई को जारी रखने की पहल शुरू की गई है।

गुरविंदर सिंह चड्ढा (फाइल फोटो)

फाउंडेशन की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि पंजाब के संगरूर निवासी अरमानदीप सिंह की मां इंटरनेशनल खिलाड़ी वीरपाल कौर इंडो इंटरनेशनल 2014 दो दो गोल्ड मेडल, एशिया पेसिफिक मलेशिया 2018 में दो गोल्ड, पांच सिल्वर समेत कई अवार्ड जीत चुकी हैं। पति के विकलांग होने की वजह से वीरपाल कौर आंगनबाड़ी में बतौर सहायिका सेवा देकर किसी तरह गुजर बसर कर रही हैं। ऐसे में होनहार अरमानदीप सिंह की पढ़ाई में आर्थिक बाधा सामने आ रही थी।


दसवीं और 12वीं में 91 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले अरमानदीप का दाखिला जब पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला में बीटेक में हो गया है। जिसकी एक समेस्टर की फीस 59,248 रुपये है। फाउंडेशन के आग्रह पर कॉलेज ने फीस को हर महीने चुकाने की सुविधा दी है।


बताया गया कि गुरविंदर सिंह चड्ढा फाउंडेशन की ओर से सितंबर महीने की फीस यूनिवर्सिटी को जमा की जा चुकी है। अब आगे की पढ़ाई के लिए जनसहयोग की जरूरत है।

अरमानदीप सिंह और मां वीरपाल कौर ।

फाउंडेशन की ओर से बैंक खाते की जानकारी साझा करते हुए आमजन से नेकी की इस मुहिम में जुड़ने की अपील की गई है।

Name: Gurvinder Singh Chadha Foundation
Account Number: 50200060599981
Bank: HDFC, Haldwani
IFSC: HDFC0000458

संबंधित समाचार