अमेठी: योगी के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- किसानों की सच्ची हितैषी भाजपा
अमेठी। क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी जगदीशपुर विधानसभा के रानीगंज मंडल में किसानों एवं क्षेत्र की देवतुल्य जनता की समस्याओं को लेकर उनसे रूबरू हुए और क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों में शामिल होते हुए विकास की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि …
अमेठी। क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश पासी जगदीशपुर विधानसभा के रानीगंज मंडल में किसानों एवं क्षेत्र की देवतुल्य जनता की समस्याओं को लेकर उनसे रूबरू हुए और क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों में शामिल होते हुए विकास की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान राज्य मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि देवतुल्य जनता से सीधे संवाद और उनकी गुणवत्ता पूर्ण शिकायत का निस्तारण प्रमुख उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है तथा किसानों की आमदनी दोगुनी हो रही है। किसानों के उद्धार के लिए किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, सहित किसानों के उधार और किसानों की बुनियादी ढांचा को मजबूत करने तथा किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए और किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी हमारी सरकार वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका ध्यान रखते हुए क्षेत्र में निर्गत नहरों की सफाई मेरे द्वारा कराई गई नहरों में अनवरत पानी दिया जा रहा है और किसानों को जहां पूर्व की सरकारों में खाद, पानी, बिजली नहीं मिलती थी वहीं मौजूदा सरकार में किसान को खाद, बिजली, पानी की किल्लत नहीं है किसान अपनी उपज को अपने आसपास सरकारी क्रय केंद्रों पर बेंच सकता है। जहां उसे अपनी उपज का सही मूल्य मिलता है तथा समर्थन मूल्य लागत मूल्य से अधिक की गई है जिससे किसानों के जीवन स्तर में परिवर्तन आ रहा है किसान शांति समृद्धि पूर्वक जीवन जी रहा है तथा किसानों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हमारी सरकार ने हमने गन्ना के समर्थन मूल्य में भी वृद्धि किया है जिससे गन्ना लगाने वाले किसानों की आमदनी में इजाफा होगा।किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार वचनबद्ध है इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दीपचंद कौशल सहित कई भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
