हल्द्वानी: एलआईयू अलर्ट, पुलिस पड़ताल में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित मजार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में एलआईयू को अलर्ट कर दिया गया है। जबकि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने भी मजार को नुकसान पहुंचाने वाले की तलाश तेज कर दी है। हालांकि अभी इस मामले में यह पता नहीं लगा है कि हरकत किसने की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित मजार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में एलआईयू को अलर्ट कर दिया गया है। जबकि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने भी मजार को नुकसान पहुंचाने वाले की तलाश तेज कर दी है। हालांकि अभी इस मामले में यह पता नहीं लगा है कि हरकत किसने की है। एहतियातन मेडिकल कॉलेज में पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसके अलावा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी चौकस है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने भी माहौल खराब करने वाले और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में मे‌डिकल कॉलेज प्राचार्य की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बता दें कि बीती 28 सितम्बर की रात अज्ञात लोगों ने कॉलेज परिसर में स्थित मजार को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था।

 

संबंधित समाचार