कानपुर: लोडर ने बाइक में मारी टक्कर, फौजी की मौत, साथी घायल
कानपुर। जिले के पतारा कस्बे के तिलसड़ा रोड पर शुक्रवार देर रात लोडर कि टक्कर से बाइक सवार फौजी कि मौत हो गई,जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। जिन्हे, पतारा सीएचसी से हैलट अस्पताल रेफर किया गया। गड़रियनपुर गांव निवासी 30 वार्षीय प्रदीप कुमार पाल उर्फ सारंग फौज मे लद्दाख पर तैनात था। बीते …
कानपुर। जिले के पतारा कस्बे के तिलसड़ा रोड पर शुक्रवार देर रात लोडर कि टक्कर से बाइक सवार फौजी कि मौत हो गई,जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। जिन्हे, पतारा सीएचसी से हैलट अस्पताल रेफर किया गया। गड़रियनपुर गांव निवासी 30 वार्षीय प्रदीप कुमार पाल उर्फ सारंग फौज मे लद्दाख पर तैनात था। बीते दिनों छुट्टी पर घर आए था। शुक्रवार देर रात अपने साथी 40 वार्षीय विनोद पाल के साथ पतारा से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
तिलसड़ा रोड स्थित एक ईंट भठ्ठा के पास तेज रफ्तार लोडर बाइक मे पीछे से टक्कर मारते हुए गजनेर कि ओर भाग निकला। पुलिस के द्वारा घायलों को पतारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से दोनो को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हैलट मे उपचार के दौरान प्रदीप कि मौत हो गयी। पतारा चौकी इंचार्ज जितेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई कि जायेगी।
