हल्द्वानी: जिला पंचायत अध्यक्ष के रोपे चंदन के पेड़ों पर चली आरी
हल्द्वानी, अमृत विचार। लकड़ी तस्करों ने नैनीताल के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के रोपे चंदन के पेड़ों पर आरी चला दी। गृह स्वामी को सोमवार सुबह घटना का पता चला। गृह स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंप कार्रवाई की मांग की है। कर्नल आलोक पांडे निवासी पांडे कुटीर, ठंडी सड़क ने भोटिया पड़ाव चौकी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। लकड़ी तस्करों ने नैनीताल के पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के रोपे चंदन के पेड़ों पर आरी चला दी। गृह स्वामी को सोमवार सुबह घटना का पता चला। गृह स्वामी ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंप कार्रवाई की मांग की है।
कर्नल आलोक पांडे निवासी पांडे कुटीर, ठंडी सड़क ने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि उनके दादा राय साहब जगन्नाथ पांडे, जो कि नैनीताल जिला पंचायत के पहले अध्यक्ष थे, उन्होंने तकरीबन 50-60 साल पहले तकरीबन एक दर्जन चंदनके पौधे रोपे थे। रविवार की देर रात लकड़ी तस्करों ने चंदन के पेड़ों पर आरी चला दी और दो पेड़ चोरी कर ले गए।
इधर, सोमवार सुबह तकरीबन छह बजे जब गृह स्वामी (कर्नल आलोक पांडे) उठे और टहलने के लिए बाहर निकले तो उन्होंने चंदन के कटे हुए पेड़ देखे। इस पर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
कुछ समय पहले भी चोरी हुए थे 10 पेड़
कर्नल पांडे ने बताया कि कुछ समय पहले भी लकड़ी तस्करों ने उनके घर में लगे चंदन के 10-12 पेड़ काटे थे और चोरी कर ले गए थे। अब सिर्फ तीन-चार पेड़ ही बचे थे इन पर भी रविवार की रात को आरी चला दी गई।
