आगरा: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

आगरा: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में रविवार रात को बुढिय़ा के ताल पर स्थित प्लास्टिक के पाइप की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अग्निकांड की सूचना पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी, एसडीएम व फायर बिग्रेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ी मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। …

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में रविवार रात को बुढिय़ा के ताल पर स्थित प्लास्टिक के पाइप की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अग्निकांड की सूचना पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी, एसडीएम व फायर बिग्रेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ी मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में आग पर काबू पाया।

फैक्टरी मालिक मनोज गुप्ता ने बताया कि फैक्टरी शार्थक पोली प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड नाम से है। आग में मशीनें व माल जलकर खाक हो गया है। आग से लगभग डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना लग रही है। थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि प्लास्टिक की फैक्टरी में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड की छह गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया। काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।